बिहार में नीतीश कुमार का कोई विकल्प नहीं: शगुफ्ता

पूरे देश दुनिया में बिहार का बढ़ाया सम्मान

By MRIGENDRA MANI SINGH | August 4, 2025 6:23 PM
an image

युवाओं व महिलाओं को दिया रोजगार अररिया. बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कोई विकल्प नहीं है. बिहार को जंगल राज व बदहाली की दलदल से निकालकर एक विकसित व सुंदर बिहार का निर्माण इन्होंने अपने शासनकाल में किया. आज बिहारी शब्द अपमान नहीं बल्कि गर्व का एहसास कराता है. ये बातें जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष सह जदयू नेत्री शगुफ्ता अजीम ने कही. उन्होंने रविवार की देर शाम अररिया प्रखंड के भोजपुर तरौना पंचायत स्थित बीड़ीहाट चौक दुर्गा मंदिर डाक बंगला चौक पर बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही. लोक समागम को संबोधित करते हुए शगुफ्ता ने कहा कि आज बिहार में अमन शांति व भयमुक्त माहौल है. हर क्षेत्र में विकास व रोजगार की बहार है. महिला को सशक्त करने के लिए जीविका को मजबूत किया. बिहार में लाखों बेरोजगार को नौकरी देने का काम विकास पुरुष नीतीश कुमार ने किया. इस मौके पर जदयू महिला जिलाध्यक्ष सुशीला साह ,जिला परिषद सदस्य चुन्ना ,डॉ एम आलम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version