रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं

एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 10, 2025 7:43 PM
an image

बथनाहा. 56 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बथनाहा के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम के दिशा निर्देश में बथनाहा मुख्यालय स्थित चिकित्सालय में सदर अस्पताल अररिया ने एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया. कमांडेंट श्री विक्रम ने कहा कि सभी स्वस्थ व्यक्तियों को रक्तदान करना चाहिए. रक्तदान महादान है. इससे बड़ा कोई दान नहीं, क्योंकि यह किसी का जीवन बचाने का सबसे बड़ा जरिया है. रक्तदान करके हम किसी जरूरतमंद की जान बचा सकते हैं, उसे नया जीवन दे सकते हैं. यह एक पुण्य का काम है, जिससे दूसरों को खुशी मिलती है और हमें भी संतोष मिलता है. उक्त रक्तदान शिविर में वाहिनी के 13 कार्मिकों ने रक्तदान किया. इस शिविर में सदर अस्पताल अररिया की मेडिकल टीम से जितेन्द्र प्रसाद नोडल चिकित्सा पदाधिकारी, नाजिया प्रवीण, बादल कुमार साह,मो.इसमाईल, नितेश कुमार,सुनील कुमार गुप्ता एवं 56वीं वाहिनी चिकित्सालय के डॉ एचके शिंदे कमांडेंट (चिकित्सा),मदन मोहन भट्ट उप-कमांडेंट व वाहिनी चिकित्सालय के अन्य कार्मिक उपस्थित थे.19

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version