रेफरल अस्पताल मोड़ पर घंटों लगा रहा जाम

जाम से परेशान रहे लोग

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 6, 2025 9:05 PM
an image

फारबिसगंज. शहर के लाइफ-लाइन कहे जाने वाले हॉस्पिटल रोड व रेफरल अस्पताल मोड़ पर शनिवार को लगी भीषण जाम के कारण सारा दिन राहगीर परेशान रहे. जाम में ना केवल आम लोग बल्कि स्कूल बस व ईद उल अजहा बकरीद के त्योहार की खरीदारी करने के लिए दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र से आये लोग व अनुमंडलीय अस्पताल व अन्य चिकित्सकों के यहां इलाज कराने के लिए जा रहे व इलाज करा कर लौट रहे मरीज के वाहन भी फंसे रहे. ईद उल अजहा बकरीद के त्योहार को ले कर मार्केटिंग के लिए शहर में भीड़ रहने के बावजूद कही भी ट्रैफिक व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं दिखी. उमस भरी गर्मी व चिलचिलाती धूप में लोग घंटों जाम में फंसे रहे. नगर परिषद कार्यालय के सामने से रेफरल अस्पताल मोड़ तक व रेफरल मोड़ से ज्योति मोड़ तक ही नही रेफरल मोड़ से सदर रोड तक लंबा जाम लगा रहा. लोगों को पैदल भी चलना मुश्किल हो रहा था. शहर के रेफरल मोड़ या सदर रोड व सुभाष चौक ही नही शहर के अन्य मार्गों पर भी शनिवार को जाम का कमोबेश हालात यही देखा गया. लोगों का कहना है कि सड़क पर अवैध रूप जे ऑटो, सिटी रिक्शा व बाइक के पार्क करने व सड़क के किनारे बने फुटपाथ को लोगों के द्वारा अतिक्रमण किये जाने व रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज या अंडर पास नही होने के कारण प्रतिदिन लोगों को इस प्रकार के जाम की समस्या से परेशान होना पड़ता है. लेकिन नप व स्थानीय प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देती है.27

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version