नौ अभ्यर्थियों के बीच होगी सीधी टक्कर

जरूरी तैयारी पूरी

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 9:09 PM
feature

अररिया. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में अररिया लोकसभा सीट पर दावेदारी को लेकर कुल नौ अभ्यर्थियों की बीच सीधी टक्कर होगी. चुनाव में अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लिए जाने की आखिरी तिथि के बाद चुनाव मैदान में कुल नौ अभ्यर्थी शेष रह गये हैं. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के तहत 12 से 19 अप्रैल के बीच नामांकन दर्ज करने की निर्धारित तिथि के उपरांत 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गयी. इसमें नाम निर्देशन पत्र में व्याप्त खामियों की वजह से नामांकन दर्ज करने वाले कुल 29 में से 20 अभ्यर्थियों का नामांकन रद्द कर दिया गया. इसके उपरांत 22 अप्रैल तक अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव से नाम वापिस लिए जाने को लेकर तिथि निर्धारित थी. लेकिन संवीक्षा के उपरांत चुनाव में शेष रह गये एक भी उम्मीदवार द्वारा अपना नामांकन वापस नहीं लिया गया. सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दौरान इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी इनायत खान ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी इनायत खान ने बताया कि चुनाव मैदान में शेष रह गये अभ्यर्थियों के बीच चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया है. नामांकन की अवधि समाप्त होने के बाद चुनाव मैदान में शेष रह गये अभ्यर्थियों में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार मो गौसुल आलम, भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह, राजद प्रत्याशी मो शाहनवाज आलम, भारतीय मोमिन फ्रंट के उम्मीदवार जावेद अख्तर निर्दलीय प्रत्याशी मीतलाल यादव, मुस्ताक आलम, मो मोबिनुल हक, शत्रुघ्न प्रसाद सुमन का नाम शामिल है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी इनायत खान ने बताया कि तीसरे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर जिले में सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सभी संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों को चिह्नित कर लिया गया है. सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराया जा रहा है. उन्होंने मतदान केंद्रों पर किसी भी मतदाताओं को किसी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जायेगी. कुल 260 सेक्टर दंडाधिकारी की मदद से बूथों का भौतिक सत्यापन कराया गया है. बूथों पर रैंप, शुद्ध पेयजल, शौचालय, बिजली, मतदाताओं की जानकारी के लिए दीवार लेखन कराया गया है. ईवीएम का प्रथम चरण का रेंडमाईजेशन संपन्न हो चुका है. दूसरे चरण के रेंडमाईजेशन के लिए 24 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गयी है. चुनाव कर्मियों का दूसरे चरण के प्रशिक्षण के लिए 27 अप्रैल से 02 मई तक की तिथि निर्धारित की गयी है. चुनाव कार्य में संलग्न कर्मियों के मतदान के लिए पोस्टल बैलेट की मदद से मतदान के लिए अररिया पब्लिक स्कूल परिसर में फेसिलिटेशन सेंटर बनाया गया है. जहां मतदान को लेकर सभी तरह के आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित कराने को लेकर निरीक्षण व पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी सहायक निर्वाची पदाधिकारी सोनी कुमारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने बताया कि जिले को पर्याप्त मात्रा में फोर्स उपलब्ध कराया गया है. भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित मापदंड के मुताबिक प्रमुख मतदान केंद्रों पर उनकी प्रतिनियुक्ति को लेकर जरूरी तैयारियां की जा रही है. पूरे जिले में लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है. ताकि मतदाताओं को निर्भिक होकर मतदान के लिए प्रेरित किया जा सके. निष्पक्ष व भयमुक्त माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर सभी जरूरी तैयारियां की गयी है. सीमावर्ती इलाकों में एसएसबी व स्थानीय थाना पुलिस की मदद से लगातार जरूरी कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान बड़े पैमाने पर नशीले पदार्थ को जब्त किया गया है. जिले के 812 शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी है. इसमें 285 अनुज्ञप्तिधारी शस्त्र धारकों द्वारा अपने शस्त्र का सत्यापन करते हुए इसे जमा कराया गया है. शेष 524 आग्नेयास्त्र का सत्यापन प्रक्रियाधीन है. लोकसभा चुनाव को लेकर 18 फ्लाइंग स्कावड, 18 स्टेटिक सर्विलांस टीम, तीन क्विक रिस्पांस टीम गठित किये जाने की जानकारी उन्होंने दी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version