मोबाइल टावर में चोरी करते चोर धराया

चोर की पिटाई कर पुलिस को सौंपा

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 25, 2025 9:02 PM
an image

परवाहा . शुक्रवार को रानीगंज थाना क्षेत्र के गीतवास बाजार स्थित मोबाइल टावर से उपकरण चुराकर भाग रहे दो चोरों में से एक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. जबकि दूसरा चोर कुछ उपकरण लेकर फरार हो गया. ग्रामीणों ने पकड़े गये चोर की पहले पिटाई की फिर रानीगंज पुलिस को सूचना दी, पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को चोरी के उपकरणों के साथ थाने ले गई. इस चोरी की घटना से मोबाइल टावर का नेटवर्क ठप पड़ गया. मोबाइल धारकों को कॉल करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा, वहीं 5 जी सेवा भी पूरी तरह बंद हो गयी. करीब दो घंटे बाद टावर के टेक्नीशियन ने पहुंचकर नेटवर्क को सुचारू किया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. पकड़े गये आरोपी ने बताया कि वह अररिया गोढ़ी चौक का निवासी है. उसने बताया कि हम दोनों कबाड़ी चुनने गीतवास आये थे. मेरा साथी पहले टावर के अंदर घुसा व बिजली का मेन स्विच बंद कर कई उपकरण काट डाले, फिर उसने मुझे अंदर बुलाया. बाहर निकलते समय उसने कहा पहले मैं निकलता हूं, फिर तुम आना. वह तो भाग गया लेकिन मुझे लोगों ने पकड़ लिया. मोबाइल टावर के इंजीनियर संजय प्रसाद ने बताया कि चोरी में एमसीबी, पावर केबल, कनेक्टर, मॉड्यूल सहित एक लाख से अधिक के उपकरण चोरी हुए हैं. फ्यूज भी तोड़ दिये गये थे, फिलहाल नेटवर्क को दुरुस्त कर लिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version