हत्या मामले के नामजद महिला सहित तीन को किया गिरफ्तार

नरपतगंज थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों में छापेमारी अभियान चलाकर हत्या मामले के नामजद महिला आरोपित सहित तीन को गिरफ्तार कर थाना लाया.

By MRIGENDRA MANI SINGH | May 20, 2025 11:24 PM
an image

नरपतगंज. नरपतगंज थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों में छापेमारी अभियान चलाकर हत्या मामले के नामजद महिला आरोपित सहित तीन को गिरफ्तार कर थाना लाया. जहां आवश्यक पूछताछ के बाद गिरफ्तार सभी को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेजा गया. गिरफ्तार आरोपित में फतेहपुर वार्ड 21 निवासी रूबी देवी पति अमरेंद्र यादव, बीवीगंज निवासी संजीव यादव उर्फ पोलवा यादव पिता ठाकुर यादव व मधुरा दक्षिण निवासी अनमोल यादव पीता कालेश्वर यादव बताया जा रहा है. जानकारी अनुसार गिरफ्तार महिला पर आपसी रंजिश को लेकर पुत्र के साथ मिलकर गोतनी की हत्या करने को लेकर नरपतगंज थाना में कांड 553 वर्ष 24 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. वहीं संजीव यादव पर लूट डकैती सहित कई मामले को लेकर न्यायालय से कुर्की जब्ती का वारंट निर्गत था. वहीं अनमोल यादव पर मारपीट मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि गिरफ्तार तीनों को आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में अररिया भेजा गया. ———- पेड़ काटने के विवाद में नौ के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज पलासी. प्रखंड क्षेत्र के कुजरी गांव निवासी मो मीर अली अफसर ने पेड़ काटने को लेकर अभद्र व्यवहार, मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते पलासी थाना में गांव के ही 09 लोगों के विरुद्ध एक नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें जली मुहम्मद, सलीम, मो रहीम, मो करीम, सिद्दीक, बीवी जलसा सहित अन्य लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. घटना बीते 19 मई की बतायी गयी है. दर्ज मामले में सूचक ने कहा है कि मेरी पत्नी के नाम से केबाला जमीन पर कदम का पेड़ लगा हुआ है. उसी पेड़ काटने की बात को लेकर उक्त लोगों ने अपशब्द का प्रयोग करते मारपीट व छिनतई की घटना को अंजाम दिया. —————————– सड़क हादसे में दो व्यक्ति जख्मी पलासी. प्रखंड क्षेत्र में बीते 24 घंटे के भीतर सड़क हादसे में दो व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में मेहरुद्दीन गांव धपड़ी व राजकुमार दास गांव धर्मगंज शामिल हैं. जिन्हें उपचार के लिये सीएचसी पलासी लाया गया. चिकित्सक अमित कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को फिलहाल खतरे से बाहर बताया है. ———————————————- मारपीट में एक घायल पलासी. प्रखंड क्षेत्र के पिपरा गांव में बीते सोमवार संध्या आपसी रंजिश को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक व्यक्ति घायल हो गये. घायल मो आजाद को उपचार के लिये सीएचसी पलासी लाया गया. मौके पर मौजूद चिकित्सक अमित कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद फिलहाल खतरे से बाहर बताया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version