Home बिहार अररिया नकली चप्पल बेचते तीन दुकानदार धराये

नकली चप्पल बेचते तीन दुकानदार धराये

0
नकली चप्पल बेचते तीन दुकानदार धराये

फारबिसगंज. शहर में विभिन्न दुकानों में एक ब्रांडेड कंपनी का नकली चप्पल बेचे जाने की गुप्त सूचना के आधार पर कंपनी के जांचकर्ता पदाधिकारी ने स्थानीय थाना के पुलिस के साथ शहर के कई दुकानों में छापामारी की. बताया जाता है कि कंपनी के जांच अधिकारी व स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारियों ने शहर के तीन दुकानों में भारी मात्रा में नकली स्पार्क कंपनी का चप्पल बरामद किया है. बताया जाता है कि स्पार्क कंपनी के जांचकर्ता मनीष गुप्ता पिता कन्हैया गुप्ता ने थाना में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में बताया है कि कुछ दिन पहले सूचाना मिली थी कि फारबिसगंज में स्पार्क कंपनी का नकली चप्पल बेचा जा रहा है. इस क्रम में फारबिसगंज आकर पता किया तो कुछ दुकानों के बारे में गुप्त सूचना मिली जहां से स्पलाई व बेची जाती है. सूचना के आधार पर थाना के पुअनि अमित राज, पुअनि अकाश कुमार सहित पुलिस बल के साथ शहर के सुल्तान पोखर वार्ड संख्या 04 स्थित शोभा देवी पति स्व. रमेश सिन्हा के आवास से भारी मात्रा में 264 जोड़ा स्पार्क कंपनी का नकली चप्पल बरामद किया गया. वहीं शहर के सृष्टि फूट एंड स्लीपर स्टोर में राजेन्द्र कुमार राम पिता जोगेशवर राम सुल्तान पोखर वार्ड संख्या 03 के यहां से स्पार्क कंपनी का कुल 96 जोड़ा नकली चप्पल बरामद किया गया. दर्ज प्राथमिकी में आगे बताया है कि जब उक्त दोनों दुकानदार से बिल मांगा गया तो किसी भी प्रकार का बिल नहीं दिया. दुकानदार को अवगत कराया गया कि इस प्रकार का काम करना कॉपीराइट का उल्लंघन है. दर्ज प्राथमिकी में आगे कहा है कि थाना के समीप एक दुकान को चेक किया और उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राम कुमार पिता नरेश राम साकिन पेटल चौक वार्ड संख्या 09 निवासी बताया. उसके दुकान से भी स्पार्क कंपनी 83 जोड़ा चप्पल बरामद किया गया. सभी दुकानदार को अवगत कराया कि ये सभी चप्पल नकली है. थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि स्पार्क कंपनी का नकली चप्पल बेचने के आरोप में उक्त तीन दुकानदारों पर कॉपी राइट उल्लंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज किया गया. दुकानों से स्पार्क कंपनी का नकली चप्पल भी बरामद किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version