अररियानगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन स्मैक तस्करों को कुल 101 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. एसपी अंजनी कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर उक्त जानकारी दी. एसपी ने बताया कि 09 जून को नगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गोढ़ी चौक वार्ड नौ निवासी रानी देवी (32) पिता रामेश्वर चौधरी अपने भाई वीरू चौधरी के घर में स्मैक की खरीद-बिकी कर रहा है. सूचना मिलने के साथ ही त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम में अपर थानाध्यक्ष पुअनि संजीव कुमार के नेतृत्व में पुअनि कुमार ऋषिराज, पुअनि अंकुर, पुअनि प्रियंका कुमारी सहित क्यूआरटी शामिल थी. एनडीपीएस के एसओपी का पालन करते हुए दंडाधिकारी की मौजूदगी में विरू चौधरी के घर पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के क्रम में घर में एक काले रंग के प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक में रखी 280 छोटी-छोटी पुड़िया व एक बड़े आकार के पॉलीथिन में कुल 101 ग्राम स्मैक, नगद 4500 रुपये, 150 पीस पॉलीथिन का छोटा-छोटा टुकड़ा, लाल-काले रंग की टीवीएस अपाची बाइक संख्या बीआर 38 एएन 1360 बरामद हुई. इस दौरान तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. इसको लेकर नगर थाना एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कांड संख्या 230/25 में गिरफ्तार तीनों तस्करों फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रामपुर दक्षिण वार्ड संख्या 04 निवासी इम्तियाज (26) पिता मो ईलाही, अररिया आरएस थाना क्षेत्र के हड़ियाबाड़ा वार्ड संख्या 10 निवासी मो अकबर (40) वर्ष पिता स्व पोषण सहित रानी देवी (32) वर्ष पिता रामेश्वर चौधरी को नामजद किया गया है. वहीं एक अन्य आरोपित को नामजद भी किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें