सावन की पहली सोमवारी आज

बाजार में दिखी भारी भीड़

By RAHUL KUMAR SINGH | July 13, 2025 7:08 PM
an image

भरगामा. सावन मास की पहली सोमवारी को लेकर प्रखंड के विभिन्न गांवों के शिवालयों में सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सोमवार को होने वाले जलाभिषेक को लेकर रविवार से ही क्षेत्र में श्रद्धा व उत्साह का माहौल व्याप्त है. स्थानीय बाजार में पूजा सामग्री की खरीदारी जोरों पर रही, जिसमें बेलपत्र, धतूरा, पुष्प, गंगाजल व केसरिया वस्त्र की विशेष मांग देखी गयी. महथावा बाजार स्थित बाबा सर्वेश्वरनाथ मंदिर, शंकरपुर महादेव मंदिर, भरगामा दरबार टोला शिवालय, कुशमौल गांव शिवालय, खजुरी बाजार शिवालय सहित अन्य प्रमुख मंदिरों में रंग-रोगन, साफ-सफाई व सजावट का कार्य रविवार तक पूरा कर लिया गया. मंदिर समितियों ने सभी तैयारियों की निगरानी करते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा का भी विशेष ख्याल रखा है. महथावा बाजार व शंकरपुर स्थित शिवालयों में बड़ी संख्या में शिवभक्तों के जुटने की संभावना को देखते हुए स्थानीय प्रशासन व समिति द्वारा सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गयी है. वहीं मंदिर परिसर में भक्ति गीतों की ध्वनि से वातावरण भक्तिमय हो गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version