कुर्साकांटा. आदर्श मध्य विद्यालय कुर्साकांटा परिसर में मंगलवार को बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज कार्यक्रम के तहत प्रखंड स्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हो गया. बालिकाओं के लंबी कूद के अंडर 14 आयु वर्ग में पूजा कुमारी, अंडर 16 आयु वर्ग में तन्नू प्रिया दोनों संकुल संसाधन केंद्र कमलदाहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं बालक वर्ग में अंडर 16 आयु वर्ग की लंबी कूद में सौरगांव संकुल के प्रिंस कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. बालकों के साइक्लिंग प्रतियोगिता के अंडर 14 आयु वर्ग में कमलदाहा संकुल के प्रिंस यादव व अंडर 16 आयु वर्ग में कुर्साकांटा संकुल के सैफ अली ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया. इसके अलावा बालिकाओं के अंडर 14 कबड्डी प्रतियोगिता में कमलदाहा संकुल की टीम व अंडर 16 आयु वर्ग में कुआड़ी संकुल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं एआरपी. रवि शेखर शर्मा ने विजेता प्रतिभागियों को शील्ड व मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया.
संबंधित खबर
और खबरें