
सिकटी. नवपदस्थापित एएनएम को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजमत राणा की अध्यक्षता में सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रशिक्षण दिया गया. जबकि प्रशिक्षक के रूप में जिला स्तरीय यूनिसेफ कर्मी आदित्य कुमार व रोहित कुमार मौजूद थे. शिविर में नवनियुक्त 55 एएनएम को विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं, जैसे टीकाकरण, एनसीडी (गैर-संचारी रोग) स्क्रीनिंग, यू-विन पोर्टल पर डेटा एंट्री से संबंधित जानकारियों से अवगत कराया गया. जबकि सभी एएनएम को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं यथा आयुष्मान भारत, मिशन इंद्रधनुष के बारे में भी जानकारी दी गई. इसके अतिरिक्त, उन्हें समुदाय के साथ संवाद करने व स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावी ढंग से प्रदान करने के तरीके सिखाये गये. तकनीकी प्रशिक्षण में ई-संजीवनी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन, भाव्या पोर्टल पर एंट्री व स्कैन शेयर जैसी चीजों से अवगत कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है