दूसरे के दरवाजे पर शव फेंक अपराधी फरार
प्रतिनिधि, फतेहपुर.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की गर्दन पर गहरा काला निशान है. आशंका है कि गला घोटकर हत्या की गयी है. थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा. पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को गया भेज दिया गया.
पिछले साल लगा था चोरी का आरोप
विशाल पर गत वर्ष श्रीरामपुर गांव में ही दुकान में चोरी करने का आरोप लगा था. इसके बाद ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया था, पर लिखित शिकायत नहीं होने के कारण केस दर्ज नहीं किया गया था. परिजनों के विशाल को अपने साथ ले जाने से इंकार करने के बाद पुलिस ने उसे बाल सुधार गृह भेज दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है