ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के 45 खिलाड़ियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब अररिया के सौजन्य से शुक्रवार को नेताजी सुभाष स्टेडियम में एक रोमांचक मैच का आयोजन किया गया. खेल का विधिवत उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी ने खिलाड़ियों से परिचय के बाद किया.

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 27, 2025 6:52 PM
feature

मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब निःशुल्क आवासीय फुटबॉल प्रशिक्षण का आयोजन अररिया. मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब अररिया के सौजन्य से शुक्रवार को नेताजी सुभाष स्टेडियम में एक रोमांचक मैच का आयोजन किया गया. खेल का विधिवत उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी ने खिलाड़ियों से परिचय के बाद किया. मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब के सचिव इश्तियाक आलम ने जानकारी देते बताया कि अररिया में युवा खिलाड़ियों की कमी नहीं है इसलिए क्लब ने यह फैसला लिया है कि उभरते हुए खिलाड़ियों को निःशुल्क व आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसमें ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के 45 बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है. उन्होंने कहा कि अररिया की पहचान पूरे देश में फुटबॉल को लेकर है. यहां राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी पैदा हुए हैं. फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब पिछले कई वर्षों से निरंतर प्रयास कर रही है. मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष सत्यन शरण ने बताया कि निकट भविष्य में अररिया को एक बेहतरीन फुटबॉल टीम मिलेगा. बच्चों की खेल प्रतिभा को देखकर हमलोग पूरी तरह आश्वस्त हैं कि आने वाले दिनों में अररिया फुटबॉल में अपना खोया प्रतिष्ठा पुनः प्राप्त होगा. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी अरविंद कुमार ने कहा खेल से बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास का रास्ता प्रशस्त होता है, आज का मैच उन खिलाड़ियों के दरम्यान हुआ जो यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. यह 15 दिवसीय प्रशिक्षण है फिर जल्द ही दूसरे सत्र का प्रशिक्षण को चालू किया जायेगा. मौके पर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष प्रो एएमए मुजीब , जकी अख्तर अंसारी, तंजील अहमद झुन्नू, चांद आज़मी, शकील अख्तर अंसारी, राजेंद्र प्रसाद यादव, अब्दुल गफ्फार, आनंद मोहन प्रसाद सिन्हा के अलावा बड़ी संख्या में फुटबॉल प्रेमी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version