स्वास्थ्य कर्मियों को आइएचआइपी पोर्टल पर डाटा संधारण को लेकर दिया प्रशिक्षण

डाटा की त्वरित उपलब्धता से कार्य क्षमता में होगा इजाफा

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 14, 2025 7:42 PM
an image

रोग संबंधी गुणवत्तापूर्ण डाटा की त्वरित उपलब्धता से विभाग की कार्यक्षमता में होगा इजाफा अररिया. जिले में संचारी रोगों की प्रभावी निगरानी व नियंत्रण व्यवस्था को सशक्त बनाने के उद्देश्य से सोमवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया. जिला स्वास्थ्य समिति सभागार सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षकों द्वारा जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण विभाग के सभी कर्मियों को आइएचआइपी यानी इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफॉर्मेशन प्लेटफार्म पोर्टल पर डाटा संधारण को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में सभी बीएमएनइ, डाटा इंट्री ऑपरेटर, सभी वीबीडीएस, सहित सहयोगी संस्था डब्ल्यूएचओ, पिरामल के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने बताया कि आइआइएचपी पोर्टल के माध्यम से जिले में संचारी रोगों से संबंधित रियल टाइम डाटा का संकलन व विश्लेषण संभव हो सकेगा. वेक्टर जनित रोगों के मामले में रियल टाइम डाटा संकलन को उन्होंने महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण डाटा की त्वरित उपलब्धता से विभाग की कार्य क्षमता में इजाफा होगा. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण को गंभीरता से लेते हुए हर दिन पोर्टल पर सटीक डाटा अपलोड करने के लिये निर्देशित किया. जिससे जिले में वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम को अधिक प्रभावी व उपयोगी बनाया जा सके. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मोईज ने कहा कि डाटा संधारण केवल एक तकनीकी काम नहीं है, बल्कि यह स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं व सेवाओं के आधारभूत स्तंभों में से एक है. सही समय पर सटीक डाटा की उपलब्धता विभागीय योजनाओं को प्रभावी बनाने व गंभीर रोगों की रोकथाम व नियंत्रण को अधिक असरदार बनाता है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में डब्ल्यूएचओ के जोनल कोऑर्डिनेटर वीडीसीओ राम कुमार, डीएमएनई पंकज कुमार, पिरामल स्वास्थ्य के प्रतिनिधि सहित अन्य मौजूद थे.37

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version