ताराबाड़ी. बैरगाछी पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर सिलीगुड़ी-अररिया मुख्य मार्ग पर अजमतपुर राइस मिल के समीप एक पिकअप वाहन संख्या बीआर 06 जीसी 7753 से 56 कार्टून शराब बरामद की. इस मौके पर बैरगाछी थाना पहुंचे एएसपी रामपुकार सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया की बैरगाछी पुलिस ने बुधवार को दीवा गश्ती के दौरान शराब की खेप पकड़ी है. मौके पर दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में तस्करों ने बताया कि यह शराब बंगाल राज्य में कहीं लोड किया गया था. इस पर सब्जी भी लोड है. कुल 504 लीटर शराब है. इस करवाई में बैरगाछी थानाध्यक्ष कुमारी जुली व पुलिस बल शामिल थे. सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. वहीं दोनों गिरफ्तार तस्कर झारखंड राज्य के चाइबासा जिले के सिंहभूम निवासी सिकंदर पूर्ति पिता सुलेमान पूर्ति सिंह व दूसरा सूरज साह पिता प्रेम साह स्कीम मनोहरपुर शामिल हैं दोनों गिरफ्तार कारोबारी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें