फारबिसगंज. फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 में वार्ड पार्षद के रिक्त पड़े पद के उप चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन गुरुवार को पार्षद पद पर उप चुनाव लड़ने के लिए दो अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. अंतिम दिन गुरुवार को अभ्यर्थी गुदरी मोहल्ला वार्ड संख्या 14 फारबिसगंज निवासी सना प्रवीण पति वसीम अकरम व दल्लू टोला वार्ड संख्या 18 फारबिसगंज निवासी समीरा खातून पति जफर हुसैन ने अनुमंडलीय कार्यालय स्थित अनुमंडल पदाधिकारी सह अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में पहुंच कर कार्यालय में मौजूद अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ रंजीत कुमार रंजन के समक्ष अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. अनुमंडल निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक वार्ड संख्या 15 के वार्ड पार्षद पद के लिए होने वाले उप चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार तक कुल 06 नामांकन पत्र दाखिल किये जा चुके हैं. उप चुनाव को लेकर संपन्न हुए नामांकन के प्रक्रिया के दौरान सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ ललन कुमार ठाकुर व अनुमंडल कार्यालय के सहायक प्रशासी पदाधिकारी सुधीर कुमार साह,माधव कुमार झा व मो रागिब हाशमी, प्रतिनियुक्त कर्मी विश्वजीत कुमार सिंह,अशोक कुमार,नितेश कुमार,विकास आनंद,श्याम कुमार सहित अन्य कर्मी सक्रिय होकर लगे रहे.
संबंधित खबर
और खबरें