लूट व डकैती कांड के दो अपराधी गिरफ्तार

इन आरोपित पर दर्ज हैँ कई मामले

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 9, 2025 8:58 PM
feature

फारबिसगंज. एसपी अंजनी कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में फारबिसगंज थाना की पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से दो अलग अलग जगहों पर छापामारी कर कई लूट व डकैती कांडों में वांछित जिला के दो टॉप टेन अपराधियों में शामिल कुख्यात को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी का नाम मो सरफराज पिता मो कासिम साकिन टप्पू टोला वार्ड संख्या 11 थाना जोगबनी जिला अररिया निवासी व आशीष पासवान पिता प्रमोद पासवान साकिन ईदगाह नव टोलिया वार्ड संख्या 12 ढोलबज़्ज़ा थाना फारबिसगंज जिला अररिया निवासी बताया जाता है. एसडीपीओ मुकेश कर साहा ने सोमवार को आदर्श थाना फारबिसगंज के परिसर में प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकारों को इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि एसपी अररिया के निर्देश पर प्राप्त गुप्त सूचना के आलोक में उनके नेतृत्व में अररिया पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से छापेमारी कर जिला के टॉप टेन अपराध कर्मी मो सरफराज आलम पिता मो कासिम टप्पू टोला वार्ड संख्या 11 निवासी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि उक्त घटना में गिरफ्तार मो सरफराज मुख्य लाइनर के साथ साथ अन्य अपराधियों के साथ इस घटना को अंजाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, क्योंकि उक्त अपराधी फारबिसगंज के एक व्यवसायी के यहां नौकरी करता था. एसडीपीओ ने बताया कि अब तक उक्त कांड में कुल 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. एसडीपीओ ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार जिला का टॉप टेन अपराधी मो सरफराज का आपराधिक इतिहास पुराना है. गिरफ्तार मो सरफराज के खिलाफ फारबिसगंज थाना कांड संख्या113/25,फुलकाहा थाना में कांड संख्या 169/24 व 178/24,नरपतगंज थाना में कांड संख्या 442/24 व 573/24 दर्ज है. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि एसपी के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर अररिया पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से जिला के एक अन्य टॉप टेन कुख्यात अपराध कर्मी के सूची में शामिल आशीष पासवान पिता प्रमोद पासवान साकिन ईदगाह नवटोलिया ढोलबज्जा थाना फारबिसगंज जिला अररिया निवासी को कॉलेज चौक के समीप से गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ ने बताया कि उक्त गिरफ्तार जिला का टॉप टेन अपराध कर्मी थानाक्षेत्र के रंगदहा मुसहरी के समीप से हथियार के बल पर एक व्यक्ति से लूट करने का प्रयास किया था. उक्त घटना में एक अपराधी को अवैध देसी पिस्टल व गोली के साथ गिरफ्तार किया गया था. इस छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष फारबिसगंज राघवेंद्र कुमार सिंह,अपर थनाध्यक्ष अनि आदित्य किरण, राजनंदनी सिन्हा, अमित राज,सअनि दीपक कुमार सहित पुलिस बल शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version