-2–3-प्रतिनिधि, नरपतगंज फुलकाहा थाना क्षेत्र के भंगही पंचायत के भोड़हर वार्ड संख्या छह में रविवार की दोपहर आग से 24 घर जल गये. इस अगलगी में करीब 30 लाख से ज्यादा की संपत्ति के नुकसान की बात कही जा रही है. जानकारी अनुसार भंगही पंचायत के भोड़हर गांव में रविवार की दोपहर खाना बनाने के दौरान चूल्हे से उठी चिंगारी मो निकाइल के घर से आग की ऊंची उठती लपटों को देखकर आसपास के लोगों ने हो-हल्ला मचाया. चापाकल पंपसेट आदि लगाकर आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन पुरवा हवा में आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते 24 घरों को अपनी चपेट में ले लिया. लोगों ने आग लगने की घटना की सूचना फुलकाहा थाना को दी. सूचना पर दमकल की छोटी गाड़ी पहुंची व आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे. फारबिसगंज व फुलकाहा से दो दमकल की अन्य गाड़ियां पहुंचकर बड़ी मशक्कत से घंटों बाद आग पर काबू पाया गया. घर में रखे अनाज, कपड़े, फर्नीचर, नकदी गहने समेत पूरा समान जलकर खाक हो गया. अगलगी में मो निकाइल के घर में रखे 90 हजार रुपये भी पूरी तरह जलकर राख हो गये. मो भुटाय का पांच घर, मो इसराइल का तीन घर, परवेज का दो घर, मो जुबरेल का तीन घर, मो शमसाद का दो घर, मो नौशाद का दो घर, मो मुख्तार का दो घर जलकर राख हो गया. अगलगी पीड़ित परिवारों ने फुलकाहा थाना व अंचल कार्यालय में आवेदन देकर सहायता की मांग की है. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर राजस्व कर्मचारी रेणु कुमारी ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की. अगलगी पीड़ित परिवारों को जल्द सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया.
संबंधित खबर
और खबरें