पलासी. प्रखंड के दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में मंगलवार को दो व्यक्ति घायल हो गये. दोनों घायलों को इलाज के लिए पीएचसी पलासी में भर्ती कराया गया. घायलों में धर्मगंज गांव के हरिमोहन, बलुआ ड्योढ़ी गांव के रिंटू मंडल शामिल हैं. जहां इलाज कर रहे पीएचसी के चिकित्सक डॉ परवेज हयात ने बताया कि दोनों घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है. ————- करेंट से एक झुलसा पलासी. प्रखंड क्षेत्र के मालद्वार गांव में करेंट लगने से एक व्यक्ति झुलस हो गया. परिजनों ने पीड़ित व्यक्ति सूरज कुमार को इलाज के लिये पीएचसी पलासी में भर्ती कराया. जहां मौके पर तैनात चिकित्सक डॉ परवेज हयात ने बातया कि पीड़ित व्यक्ति खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.
संबंधित खबर
और खबरें