प्रतिनिधि, सिकटी. बरदाहा थाना क्षेत्र के पोखरिया मोड़ पर सोमवार की रात बरदाहा पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में बाइक सवार दो तस्करों के पास से 10.2 किलोग्राम गांजा बरामद किया. गिरफ्तार तस्कर पर 50 हजार का इनाम घोषित है. वह जोगबनी थाने में दर्ज 10 मामलों में वांछित है. बरदाहा थानाध्यक्ष विकास कुमार मौर्या ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सोहगमाडो पोखरिया के रास्ते होकर दो बाइक सवार तस्करी के माध्यम से नशीला पदार्थ चोरी छिपे ले जाने का प्रयास कर रहा है. सूचना पर पुलिस बल के साथ चिह्नित स्थल पर वाहन जांच अभियान शुरू किया गया. इसी दौरान एक बाइक बीआर 38 एएल 1823 की तलाशी ली गयी, तो बाइक सवार के पास से 10.2 किलोग्राम गांजा व इलेक्ट्रिक तराजू को जब्त कर लिया गया. गिरफ्तार तस्कर में टप्पू टोला पीपरा घाट निवासी उसमान उर्फ फिजा पिता स्व हनीफ व सुभान पिता स्व खटरू बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों तस्करों को आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें