नरपतगंज. नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच के पंजरकट्टा के समीप अनियंत्रित ट्रक पलट गया. इस घटना में ट्रक चालक चोटिल हो गये. वहीं आसपास के लोग बाल-बाल बच गये. सूचना पर पहुंचे नरपतगंज थाना पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को सीधा कराते हुए जब्त किया. जानकारी अनुसार ट्रक फारबिसगंज से नरपतगंज की ओर जा रही थी. इसी बीच पंजरकट्टा गांव के समीप अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया. दुर्घटना में चालक चोटिल हो गया. वहीं आसपास खड़े दर्जनों लोग बाल-बाल बच गये. ———————————— भूमि विवाद में मारपीट, महिला समेत पांच लोग जख्मी अररिया. मदनपुर थाना क्षेत्र के मदनपुर पश्चिमी वार्ड 06 में मंगलवार को एक पक्ष मजदूर से धानरोपणी करा रहा था. दूसरा पक्ष के विरोध करने पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. इसमें महिला समेत पांच लोग जख्मी हो गये. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया गया है, जिसका इलाज डॉ नंदन किशोर की देखरेख में चल रहा है. चिकित्सक के मुताबिक प्राथमिक उपचार के बाद रेफर टू पुलिस स्टेशन पर्ची पर कर दिया गया है. मारपीट में बीवी शहजादी, मंसूर, शहजाद, सैयाद, रफत जहां, बीवी मुसातरी जख्मी हो गयी.
संबंधित खबर
और खबरें