जोगबनी. भीषण गर्मी से लोग पहले ही बेहाल हैं, ऊपर से बिजली की खराब आपूर्ति ने मुश्किलें और बढ़ा दी है. सरकारी दावों के उलटे यहां बिजली की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है. जोगबनी नप क्षेत्र के साथ अमौना दीपोल, सोनापुर, मीरगंज व आसपास के ग्रामीण इलाकों में बारिश के बाद बिजली आपूर्ति और खराब हो जाती है. बारिश होते ही घरों में लगे पंखे, कूलर व लाइट बंद हो जाती है. मोबाइल चार्ज करना भी मुश्किल हो जाता है. 24 घंटे में कई बार बिजली आती-जाती रहती है. हल्की बारिश में भी बिजली कट जाती है. मेंटेनेंस के नाम पर विद्युत कर्मी बिजली काटकर लगातार काम करते हैं, फिर भी स्थिति में सुधार नहीं हो रहा. वहीं लोगों का कहना है कि विगत दिनों पोलों से पुराने बिजली के तार को हटाकर केबल लगाया गया. उस समय लोगों से कहा गया कि अब बारिश पानी में भी लाइन नहीं कटेगी, लेकिन केबल लगने के बाद तो पहले से भी बुरा हाल हो गया है. अब तो हल्की बारिश में ही बिजली कट जाती है. जोगबनी नागरिक मंच के मनोज साह ने कहा कि बिजली की हालत बदतर होती जा रही है. अन्य उपभोक्ताओं ने भी विभाग से आपूर्ति व्यवस्था सुधारने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें