सड़क जर्जर को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

इस सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 6, 2025 8:55 PM
an image

भरगामा. प्रखंड के बिषहरिया पंचायत के वार्ड संख्या 6 में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा कुछ वर्ष पूर्व लाखों रुपये की लागत से एक महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण किया गया था. यह सड़क मधेपुरा-सुपौल व अररिया जिलों को जोड़ती है. जिसे स्थानीय लोग लाइफ लाइन के रूप में देखते हैं. शुरुआत में लोगों में इस सड़क के निर्माण को लेकर काफी खुशी थी. लेकिन निर्माण कार्य की गुणवत्ताहीन अब उनकी परेशानी का कारण बन गयी है. कुछ ही वर्षों में सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे उभर आये हैं व यह पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. स्थिति यह है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. वहीं वाहन चालकों को जान हथेली पर रखकर सफर करना पड़ता है. स्थानीय ग्रामीण युवा शक्ति सद्दाम हुसैन ने बताया कि सड़क का निर्माण कार्य तो पूरा हो गया. लेकिन अब तक प्राक्कलित राशि की जानकारी देने वाला शिलापट्ट नहीं लगाया गया है. इससे लोगों को यह जानकारी नहीं मिल पा रही है कि इस कार्य में कितनी सरकारी राशि खर्च की गई. ग्रामीणों ने सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया व जिला प्रशासन व सड़क निर्माण विभाग से जल्द से जल्द सड़क के जीर्णोद्धार की मांग की. प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र मरम्मत कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से अविलंब इस सड़क की स्थिति सुधारने की मांग की है. ताकि लोगों को राहत मिल सके. 7

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version