कुर्साकांटा. जारी विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को निर्धारित समय अवधि पर पारदर्शी तरीके से जारी निर्देश का पालन करते हुए पूर्ण करने को लेकर प्रतिनियुक्त बीएलओ व अधिकारी युद्ध स्तर पर अभियान को सफल बनाने में जुटे हैं. बीडीओ नेहा कुमारी ने कहा कि उक्त अभियान को सफलता पूर्वक संचालित करने को लेकर बीएलओ के साथ सहायक बीएलओ को तैनात किये गये हैं. इसके साथ ही बीएलओ की मॉनिटरिंग को लेकर बीएलओ पर्यवेक्षक की तैनाती की गयी है. वहीं जारी अभियान को लेकर जिला से लेकर प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी भी लगातार जुटे हैं. बीडीओ ने बताया कि बीएलओ से प्राप्त आवेदन को शीघ्रता शीघ्र अपलोड हो सके. इसे लेकर प्रखंड कार्यालय स्थित सभा भवन में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. जिसमें आवेदन अपलोड करने को लेकर सभी आवास सहायक, मनरेगा पीआरएस, कार्यपालक सहायक, स्वच्छता पर्यवेक्षक, ग्राम पंचायत सचिव के साथ अन्य कर्मी को प्रतिनियुक्त किया गया है.4
संबंधित खबर
और खबरें