अररिया. वोट व अर्थ वोट फॉर डेमोक्रेसी थीम पर 03 जून को आयोजित विश्व साइकिल दिवस से आगामी 05 जून को आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस तक तीन दिवसीय स्वीप जागरूकता अभियान का शुभारंभ गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिल कुमार ने किया. मौके पर समाहरणालय परिसर से मतदाता साइकिल रैली को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखा रवाना किया. साइकिल रैली में स्कूली छात्र-छात्राएं, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित समाहरणालय अररिया के पदाधिकारी व कर्मी शामिल थे. साइकिल रैली समाहरणालय परिसर से आरंभ होकर थाना चौक, चांदनी चौक के रास्ते पुन: समाहरणालय परिसर पहुंच कर संपन्न हुआ. साइकिल रैली में साइकिल चलाओ, वोटिंग बढ़ाओ, फिट भी वोटर हिट भी का संदेश लोगों तक पहुंचाया गया. मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. वोट के दिन वे अपने घर से अवश्य निकलें व अपने मताधिकार का प्रयोग करें. उन्होंने कहा कि स्वीप जागरूकता अभियान के माध्यम से मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रयोग के लिये जागरूक किया जा रहा है. ताकि जिले के मतदान प्रतिशत में इजाफा हो सके. जो लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी है. उन्होंने कहा कि वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिये मतदान केंद्रों पर सभी मूलभूत आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित कराने की दिशा में जरूरी पहल की जा रही है. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ राम बाबू कुमार, स्वीप अभियान के नोडल सह अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सोनी कुमारी, स्वीप अभियान के सहायक नोडल पदाधिकारी नीतेश कुमार पाठक सहित बालिका उच्च विद्यालय अररिया के प्राचार्य डॉ युगेश झा, राजकीय उच्च विद्यालय के शिक्षक गण सहित जिलास्तरीय अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें