पलासी. प्रखंड के तीन पंचायतों में आगामी 09 जुलाई को होने वाले उप चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी हैं. सभी मतदान कर्मियों को सोमवार को आवश्यक मटेरियल देकर बूथों पर रवाना कर दिया गया है. यह जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ आदित्य प्रकाश ने दी. उन्होंने बताया कि प्रखंड के तीन पंचायतों में उप चुनाव कराया जा रहा हैं. जिसमें कुजरी पंचायत में पंचायत समिति पद पर चुनाव होगा. वहीं कनखुदिया पंचायत में ग्राम कचहरी सरपंच का चुनाव व सोहंद्रर में वार्ड सदस्य का चुनाव होगा. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी आदित्य प्रकाश ने बताया कि मतदान को लेकर तीनों पंचायतों में 29 मतदान केंद्र बनाया गया हैं. जिसमें कुजरी पंचायत में 15 मतदान केंद्र, कनखुदिया में 13 व सोहंद्र में एक मतदान केंद्र बनाया गया हैं. उन्होंने बताया कि प्रत्येक बूथ पर पांच-पांच कर्मियों की प्रतिनुयुक्ति की गयी है. पंचायत उप चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो इस के लिए प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह चुस्त दुरुस्त रहेगा. आरओ ने बताया कि सभी पोलिंग पार्टी को मटेरियल देकर बूथ के लिए रवाना कर दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें