सड़क नहीं तो वोट नहीं की दी चेतावनी

सीमांचल के विभिन्न क्षेत्रों में उनके चाहने वालों की बड़ी संख्या है.

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 24, 2025 6:29 PM
feature

सड़क नहीं तो वोट नहीं की दी चेतावनी- सड़क कीचड़ में तब्दील, ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ीं भरगामा प्रखंड क्षेत्र के परसा मोड़ से जमुआन होते हुए खजूरी मिलिक तक जाने वाली प्रमुख सड़क इन दिनों कीचड़ व गड्ढों से बदहाल हो चुकी है. यह सड़क कई पंचायतों को जोड़ने वाली जीवन रेखा मानी जाती है. लेकिन वर्तमान स्थिति में यह सड़क चलने लायक भी नहीं बची है. यह मुख्य मार्ग भरगामा प्रखंड मुख्यालय को रामपुर आदि, खजूरी, धनेश्वरी, बिषहरिया, खुटहा व बैजनाथपुर पंचायतों से जोड़ता है. सड़क की बदहाली को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. स्थानीय निवासी बबलू रजक, हरिनंदन, सुरेंद्र ठाकुर, संजय मंडल सहित दर्जनों ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बरसात से पहले सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया, तो आगामी विधानसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार किया जायेगा. रोड नहीं तो वोट नहीं. पूर्व मुखिया पूनम कुमारी ने कहा कि सड़क की स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version