सड़क नहीं तो वोट नहीं की दी चेतावनी- सड़क कीचड़ में तब्दील, ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ीं भरगामा प्रखंड क्षेत्र के परसा मोड़ से जमुआन होते हुए खजूरी मिलिक तक जाने वाली प्रमुख सड़क इन दिनों कीचड़ व गड्ढों से बदहाल हो चुकी है. यह सड़क कई पंचायतों को जोड़ने वाली जीवन रेखा मानी जाती है. लेकिन वर्तमान स्थिति में यह सड़क चलने लायक भी नहीं बची है. यह मुख्य मार्ग भरगामा प्रखंड मुख्यालय को रामपुर आदि, खजूरी, धनेश्वरी, बिषहरिया, खुटहा व बैजनाथपुर पंचायतों से जोड़ता है. सड़क की बदहाली को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. स्थानीय निवासी बबलू रजक, हरिनंदन, सुरेंद्र ठाकुर, संजय मंडल सहित दर्जनों ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बरसात से पहले सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया, तो आगामी विधानसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार किया जायेगा. रोड नहीं तो वोट नहीं. पूर्व मुखिया पूनम कुमारी ने कहा कि सड़क की स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है.
संबंधित खबर
और खबरें