सड़क पर जल-जमाव से आवागमन में परेशानी

किसानों ने ली राहत की सांस

By PRAPHULL BHARTI | July 16, 2025 8:39 PM
an image

कुर्साकांटा. बारिश शुरू होते ही एक तरफ जहां किसान के उदासीन चेहरे पर रौनक लौट आयी है, वहीं दूसरी तरफ लगातार हो रही बारिश से जल-जमाव की समस्या से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मालूम हो कि बारिश शुरू होते ही प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्य चौक से प्रखंड कार्यालय जाने वाली सड़क की स्थिति नारकीय हो जाता है. दूसरी तरफ कुआड़ी बाजार में जल-जमाव विकराल रूप धारण कर लेता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पानी निकासी का माकूल व्यवस्था नहीं होने से सड़क पर जल-जमाव परेशानी का सबब बन जाता है. इधर कुआड़ी बाजार के दर्जनों लोगों ने बताया कि कुआड़ी बाजार में जल-जमाव तो मानो नियति बन गई है. जल-जमाव की समस्या से निजात पाने को लेकर दशकों से स्थानीय लोग स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ वरीय पदाधिकारी से नाला निर्माण की मांग कर रहे हैं. नाला निर्माण होने का आश्वासन तो सभी देते रहे हैं. लेकिन नाला निर्माण शुरू नहीं हो सका. . स्थानीय लोगों ने जिला पदाधिकारी से नाला निर्माण की मांग को एक बार फिर दोहराया है. 11

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version