अररिया. बैरगाछी थाना क्षेत्र के पोखरिया टोला में शादी नहीं करने को लेकर युवक को चाकू से घायल कर दिया. घायल युवक को परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में मंगलवार की देर शाम भर्ती कराया. जिसका इलाज डॉ नीरज कुमार की देखरेख में चल रहा है. जानकारी अनुसार युवक मो तौफीक आलम के पिता मो मोफिल ने शादी करने से इंकार कर दिया था. वहीं लड़की के पिता पोखरिया टोला निवासी मो शमशाद, बाबुल व अन्य लोग मोफिल के पुत्र मो तौफीक आलम की शादी गांव में हीं कराना चाह रहे थे. शादी नहीं करने पर युवक मो तौफी आलम को चाकू मार कर घायल कर दिया. जिसका इलाज चिकित्सक की देखरेख में चल रहा है.12
संबंधित खबर
और खबरें