दो महीने पूर्व हुई थी शादी, रोज करता था प्रताड़ित
जांच कर की जायेगी कार्रवाई
मृतका हमीदा की शादी दो महीने पहले हुई थी. उसका मायका हड़ियाबाड़ा का बेलवा गांव है. मायका पक्ष ने गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है. स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है व जांच शुरू कर दी गयी है. हालांकि, घटना के बाद से परिजनों ने आरएस थाना में शिकायत दर्ज नहीं की है. प्रारंभिक जांच कर अग्रेतर कार्रवाई शुरू की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है