बिहार के तीन यूनिवर्सिटी के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी हुए शामिल अररिया मिल्लिया डिग्री कॉलेज में हुआ बैठक, विभिन्न समस्याओं पर हुई चर्चा अररिया. बिहार राज्य संबद्ध डिग्री कॉलेज शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ इकाई की एक बैठक मंगलवार को अल शम्स मिल्लिया डिग्री कॉलेज अररिया में आयोजित की गयी. इस बड़ी बैठक में पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया, बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा व तिलका मांझी विश्वविद्यालय भागलपुर का डिग्री कॉलेज के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के लोग मौजूद थे. इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में विधान पार्षद डॉ संजीव कुमार सिंह शामिल हुए. जबकि बैठक में संघ के प्रदेश अध्यक्ष शंभू नाथ सिन्हा, संघ के महासचिव राजीव झा, मीडिया प्रभारी प्रो अरुण कुमार, सचिव रविंद कुमार के अलावा बड़ी संख्या में शिक्षक और शिक्षकेत्तर मौजूद थे. इस बैठक में मुख्य रूप से डिग्री कॉलेज के शिक्षक व कर्मचारी अपनी विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता मिल्लिया डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो इबरार अहमद सिद्दीकी ने की. इस मौके पर महासंघ ने मुख्य रूप से एक ही मुद्दे पर चर्चा की. मुख्य अतिथि विधान पार्षद डॉ संजीव कुमार सिंह ने कहा कि संघ को मजबूती से अपनी बात उठाने की जरूरत है. बैठक में शिक्षकों ने कहा कि सेवा की लड़ाई जीती है वेतन की लड़ाई जीतेंगे, विदित हो कि पिछले 40 साल से वित्त रहित बनकर हमलोग अपनी सेवा दे रहे हैं, लेकिन सरकार ने कभी भी गंभीरता से हमलोगों के बारे में कुछ नहीं किया. बैठक में पीपुल्स कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो डॉक्टर इनायतुल्लाह के अलावा बड़ी संख्या में शिक्षक व कर्मचारी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें