भरगामा. भरगामा प्रखंड अंतर्गत सिरसिया हनुमानगंज पंचायत के जेबीसी नहर बांध से शुक्रवार की देर रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने खेतों में कृषि कार्य के लिए लगाये गये लगभग 80 बिजली पोलों से 11 हजार वोल्ट के एग्रीकल्चर लाइन के तार काटकर चुरा लिए. स्थानीय ग्रामीण जहरू शर्मा, मो सम्मद, मो वजीर, बीरेंद्र राम, कामेश्वर राम के अनुसार, यह तारें कृषि कार्यों में इस्तेमाल के लिये लगायी गयी थी. अब इनकी चोरी से सैकड़ों किसानों की फसलों की सिंचाई प्रभावित होने की आशंका जतायी जा रही हैं. यह कोई पहली घटना नहीं है इससे पूर्व भी प्रखंड क्षेत्र में सैकड़ों पोलों से तार चोरी हो चुकी है. जिसकी शिकायतें पुलिस थाने में की जा चुकी हैं. लेकिन ठोस कार्रवाई अब तक नहीं हो पायी है.
संबंधित खबर
और खबरें