छह दर्जन बिजली पोल से तार की चोरी

खेतों के पटवन पर संकट

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 26, 2025 10:14 PM
an image

भरगामा. भरगामा प्रखंड अंतर्गत सिरसिया हनुमानगंज पंचायत के जेबीसी नहर बांध से शुक्रवार की देर रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने खेतों में कृषि कार्य के लिए लगाये गये लगभग 80 बिजली पोलों से 11 हजार वोल्ट के एग्रीकल्चर लाइन के तार काटकर चुरा लिए. स्थानीय ग्रामीण जहरू शर्मा, मो सम्मद, मो वजीर, बीरेंद्र राम, कामेश्वर राम के अनुसार, यह तारें कृषि कार्यों में इस्तेमाल के लिये लगायी गयी थी. अब इनकी चोरी से सैकड़ों किसानों की फसलों की सिंचाई प्रभावित होने की आशंका जतायी जा रही हैं. यह कोई पहली घटना नहीं है इससे पूर्व भी प्रखंड क्षेत्र में सैकड़ों पोलों से तार चोरी हो चुकी है. जिसकी शिकायतें पुलिस थाने में की जा चुकी हैं. लेकिन ठोस कार्रवाई अब तक नहीं हो पायी है.

विद्युत आपूर्ति पहले से थी बाधित, चोरों को मिला मौका

ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में पहले से हीं विद्युत आपूर्ति अनियमित रहती है. उसी का फायदा उठाकर चोरों ने बिजली नहीं रहने की स्थिति में इस वारदात को अंजाम दिया. घटना को लेकर स्थानीय किसानों में गहरी नाराज़गी है. उनका आरोप है कि विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर का अपने अधीनस्थ कर्मचारियों पर कोई नियंत्रण नहीं है. जिससे इस तरह की घटनाएं बार-बार हो रही हैं. वहीं भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि अभी तक इस घटना को लेकर कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस टीम घटनास्थल की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version