अररिया. पलासी धर्मग॔ज निवासी धुरी लाल मंडल की पुत्री अनीशा देवी ने तीन साल पूर्व तारबाडी थाना क्षेत्र के पटेगना बटुरबाड़ी गांव में पंवन माझी के साथ प्रेम प्रसंग शादी रचाई थी. शादी के कुछ दिन बाद ही एक बाइक व दो लाख रुपये की मांग होने लगा. गांव में कई बार पंचायत भी हुआ. पर कुछ समय बाद फिर मांग करने के कारण अनिशा मायके में रहने लगी. जहां एक पुत्र को भी जन्म दी थी. दूसरी बार जब फिर गर्भवती हो गई तो दूसरे बच्चे को जन्म देने अपने ससुराल पटेगना बटुरबारी अपने पिता के साथ पहुंची थी. जहां पति सहित सास शकुंतला देवी, गिरजानंद माझी उपस्थित थे. ससुराल पहुंचे ही महिला से उक्त लोगों ने बाइक व दो लाख रुपये की मांग करने लगा. उसके बाद ही महिला आंगन जायेगी. पिता ने गरीबी की बात कर इसे देने से इनकार कर दिया. इनकार करते ही उक्त लोगों ने पहले पीड़िता के पिता के साथ अभद्र व्यवहार किया. फिर पत्नी के अनीशा देवी के साथ भरपुर पिटाई कर करने लगा. वहीं लड़की के पिता ने मौका मिलते ही पुलिस 112 को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गी. बीच बचाव करते हुए अनीशा देवी को इलाज के लिए सदा अस्पताल भिजवा दिया. पिता के मुताबिक मामले को लेकर संबंधित थाना में लिखित शिकायत की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें