विवाहिता ने ससुराल पक्ष के 10 लोगों के विरुद्ध की प्राथमिकी

सोनामनी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डुमरिया के रजौला वार्ड संख्या 07 का मामला

By MRIGENDRA MANI SINGH | May 6, 2025 7:29 PM
an image

प्रतिनिधि, कुर्साकांटा.सोनामनी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डुमरिया के रजौला वार्ड संख्या 07 में पति समेत ससुराल वालों ने विवाहिता को प्रताड़ित करते हुए सिर का बाल काट दिया व मारपीट करते हुए ससुराल से भगा दिया. इस मामले में पीड़िता विवाहिता कंचन देवी पति सतनाम दास रजौला वार्ड संख्या 07 निवासी ने सोनामनी गोदाम थाना में पति समेत ससुराल पक्ष के 10 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी करायी है. इसमें वादी ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज से औकात के अनुसार दान दहेज देकर रजौला वार्ड संख्या 07 निवासी स्व देबू दास के पुत्र सतनाम दास के साथ शादी हुई थी. शादी के बाद लगभग दो वर्ष तक ससुराल में सबकुछ ठीक ठाक रहा. एक बच्चा भी है. मौजूदा समय में वह गर्भवती भी है. पीड़िता ने बताया कि 28 अप्रैल 2025 सोमवार की शाम नशे में धुत होकर पति सतनाम दास घर आया. घर आते ही बेवजह मारपीट करने लगा. विरोध करने पर पति, सास मसोमात सरस्वती देवी पति स्व देबू दास, ननद अमृता कुमारी, देवर राजकुमार, रूबी देवी पति गुरुदेव सिंह, बेचन ततमा, सुनीता देवी पति उमेश ततमा, अनीता देवी पति राजेश ततमा, संतोषी देवी पति सिकेन ततमा आदि ने मिलकर गर्भ में पल रहे बच्चे को मारने के उद्देश्य से पेट में लात मारा. इससे काफी दर्द शुरू हो गया. मेरी स्थिति बिगड़ने लगी. इसके बाद भी पति के साथ आरोपियों ने कमरे में बंद कर सिर का बाल काटते हुए शरीर में पहना गहना जेवर खोल लिया व मारपीट करते हुए आंगन से बाहर भगा दिया. जब कोई सहारा नहीं मिला तो उक्त वार्ड में ही रह रहे मामा मामी के घर चली गयी. वादी ने बताया कि घटना के दूसरे दिन स्थानीय स्तर पर पंचायती हुई. लेकिन पंचों ने पंचायती में आने से इनकार कर दिया. इससे प्राथमिकी दर्ज कराने में विलंब हुआ है.

कहते हैं थानाध्यक्ष

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version