प्रतिनिधि, अररिया/ सिकटी बरदाहा-कुर्साकांटा जाने वाली सड़क स्थित प्रावि नरेश मंडल टोला ठेंगापुर में सड़क दुर्घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला को इलाज के लिए ले जाने के क्रम में अररिया में मौत हो गयी. मृतक महिला की पहचान सतबेर वार्ड सात निवासी गिरिजा देवी पति चुल्हाई मंडल के रूप में हुई. घटना की सूचना पर पहुंची बरदाहा पुलिस ने घटना स्थल से बाइक व ई रिक्शा को जब्त कर बरदाहा थाना लाया. स्थानीय मुखिया प्रदीप कुमार झा ने बताया ने बताया कि घटनास्थल पर आने के बाद स्थानीय लोगों से जानकारी मिली कि बरदाहा थाना क्षेत्र के सतवेर वार्ड संख्या सात निवासी गिरिजा देवी (60) पति चुल्हाई मंडल अपने मायके बरदाहा थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव थी. पोखरिया गांव से अपने भाई के बेटे के साथ बाइक से अपने घर लौट रही थी. वहीं बरदाहा की ओर से सिटी रिक्शा ठेंगापुर चौक की तरफ जा रहा था. ई रिक्शा प्रावि नरेश मंडल टोला ठेंगापुर के समीप बाइक में ठोकर मार दी. ठोकर लगने से गिरजा देवी सड़क पर गिर गयी. गिरिजा देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला को ग्रामीणों के सहयोग से सीएचसी सिकटी ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में घायल महिला की मौत हो गयी. बरदाहा थानाध्यक्ष विकास कुमार मौर्य ने बताया कि शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें