कुर्साकांटा. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के मवि बटराहा परिसर में आपदा प्रबंधन मंत्री बिहार सरकार विजय कुमार मंडल योग शिविर में शामिल हुये. आपदा प्रबंधन मंत्री ने बताया कि योग हमारी भारतीय संस्कृति का अमूल्य धरोहर है. योग से तन, मन व आत्मा को संतुलित रखकर व्यक्ति संपूर्ण रूप से सशक्त बन सकता है. मंत्री श्री मंडल ने अपील करते हुए कहा कि आमजन योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें. इस भागम भाग वाली जीवन शैली में स्वास्थ्य को संतुलित रखने के लिए योग अनिवार्य हो गया है. वहीं योग शिविर में बतौर योग शिक्षक श्रवण भारती ने योग के विभिन्न आसन,प्राणायाम को काफी सरलता से बताया. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शिविर में मौजूद लोगों ने संकल्प लिया कि योग को दिनचर्या में शामिल करेंगे. इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रवींद्र नाथ ठाकुर, पूर्व मुखिया जयकुमार मंडल, अधिकलाल पासवान, रामानंद मंडल, मोहन मंडल, दीपक कुमार, पूर्व पंसस श्याम मंडल, भाजपा युवा नेता जोशी मंडल, मो शाहजहां, विक्की मंडल, मुरली मनोहर, अमित कुमार, कलानंद मंडल सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.10
संबंधित खबर
और खबरें