अररिया. सदर थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर घटित सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत व व अन्य दो सगे भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. जानकारी अनुसार रामपुर-बनगामा मार्ग रेलवे फाटक के समीप किसी वाहन की ठोकर में बाइक सवार युवक सिमराहा थाना क्षेत्र के आरटी ठेलामोहन निवासी मिथिलेश ऋषि देव के 18 वर्षीय पुत्र राजवीर ऋषिदेव की मौत हो गयी. वह अपने रिश्तेदार के घर से अपने घर बनमागा लौट रहा था. लोगों के सहयोग से युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं एनएच 57 पर कुसियार गांव के पास रास्ते में अचानक किसी मवेशी के आने से बाइक से गिर जाने की वजह से शहर के खरैया बस्ती निवासी सुमन कुमार वर्मा, हेमंत कुमार वर्मा बुरी तरह घायल हो गये. सदर अस्पताल में उनका इलाज जारी है.
संबंधित खबर
और खबरें