जोगबनी. कोशी ग्रामीण नगरपालिका वार्ड संख्या 01 के सीमावर्ती इलाके में नेपाल सशस्त्र पुलिस ने एक भारतीय नागरिक को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया. शनिवार की शाम लौकही से सशस्त्र पुलिस कांस्टेबल दीपक श्रेष्ठ के नेतृत्व में गश्ती दल तैनात की गयी थी. इसी दौरान जिला अररिया के बेला ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 08 के गनेश शर्मा को ब्राउन शुगर के साथ हिरासत में लिया गया. आरोपी ब्राउन शुगर के साथ नेपाल में प्रवेश कर रहा था. उसके पास एक बाइक भी थी. जांच के दौरान उसके पास से 6.64 ग्राम ब्राउन शुगर प्लास्टिक में पैक पाया गया. पुलिस ने मादक पदार्थ व बाइक को जब्त कर ली है. वहीं आरोपी के विरुद्ध पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें