अररिया. जोकीहाट प्रखंड के डूबा पंचायत में बुधवार को एक हादसे में 30 वर्षीय युवक सालम पिता समसुल की बिजली करंट लगने से मौत हो गयी. सालम अपने घर में खाना खाने के बाद मोबाइल चार्ज में लगाने गया था. इसी दौरान उसे बिजली का करंट लगा. वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा. परिजनों ने आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद अस्पताल में मौजूद मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया. 17
संबंधित खबर
और खबरें