अररिया. अररिया व फारबिसगंज के पूर्व विधायक व जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला अध्यक्ष जाकिर हुसैन खान ने ख़रैय्या बस्ती अररिया स्थित अपने आवास पर कहा कि वे हर हाल में अररिया सदर से ही विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. वे अपने अररिया आवास व चुनाव कार्यालय में अपने समर्थकों व शुभचिंतकों के साथ अनौपचारिक विचार विमर्श के बाद यह ऐलान किया. कहा कि मैं हर हाल में अररिया विधानसभा से हीं चुनाव लड़ूंगा, इसके लिये उन्होंने अररिया में आवास भी ले लिया है व उनका चुनावी कार्यालय भी इसी आवास पर होगा. जाकिर हुसैन खान ने बताया कि वे 18 जून को अररिया स्थित अपने आवास व कार्यालय में विधिवत रूप से शिफ्ट कर जायेंगे, जहां से वे अपने चुनावी कार्यक्रम का शंखनाद करेंगे. विदित हो कि जाकिर हुसैन पूर्व में दो बार विधायक रह चुके हैं. अररिया से भी वे 2010 में विधायक रह चुके है. इस मौके पर भोला शंकर तिवारी, अनवर राज, खुर्शीद खान, मो अरशद आलम, शम्स मुर्शीद बबलू, जाबिर अंसारी, तनवीर आलम, इफ्तेखार आलम, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि राजा, मीर बबलू , सरफराज आलम, पूर्व मुखिया अबू मतीन, ज़कियुल हुदा, तपन तिवारी के अलावा दर्जनों लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें