संत सम्मेलन में जन कल्याण का कार्य करने का लिया गया संकल्प

कार्यक्रम का आयोजन जन जागरण कल्याण सेवा संस्थान ने कराया

By DEVENDRA DUBEY | June 22, 2025 6:22 PM
an image

आरा.

जन जागरण कल्याण सेवा संस्थान की इकाई धर्म जागरण समन्वय भोजपुर विभाग द्वारा स्थानीय आरा ग्रैंड रिसोर्ट में संत सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें भोजपुर और बक्सर के साधु संत, महात्मा, पुरोहित भाग लिये. कार्यक्रम की अध्यक्षता जगतगुरु रामानुजाचार्य पूज्य स्वामी रंगनाथचार्य जी महाराज एवं संचालन धर्म जागरण समन्वय के परियोजना सह समन्वयक दक्षिण प्रांत यशवंत नारायण ने किया. सबसे पहले सभी संतों को स्वयंसेवकों द्वारा आदरपूर्वक उन्हें उचित स्थान ग्रहण कराया गया.
संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version