arrah news : बाढ़ के पानी में डूबने से किसान की मौत

arrah news : सिन्हा थाना क्षेत्र के महुदही गांव में मंगलवार की सुबह हुई घटना

By SHAILESH KUMAR | August 5, 2025 11:02 PM
an image

आरा. सिन्हा थाना क्षेत्र के महुदही गांव में मंगलवार की सुबह बाढ़ के पानी में डूबने से एक किसान की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरातफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक सिंह थाना क्षेत्र के महुदही गांव निवासी बैजनाथ सिंह के 51 वर्षीय पुत्र नागेंद्र सिंह है. इधर, मृतक के छोटे भाई पप्पू सिंह ने बताया कि गंगा का जल स्तर बढ़ने से पूरे गांव में बाढ़ का पानी आ गया है. मंगलवार की सुबह वे मवेशी का चारा लाने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान वह बाढ़ के पानी में डूब गये. लेकिन उसी समय उनकी बेटी ने देख लिया व इसकी सूचना अपने परिवार वालों को दी. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे. घटना के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ के सहयोग से शव को पानी से बाहर निकाला गया. सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व छह बहनों में बड़ा थे. उनके परिवार में पत्नी रीना देवी व तीन पुत्री डिंपल, सिंपल, सुहानी एवं एक पुत्र तथागत युवराज है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. पत्नी रीना देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version