कोईलवर. गंगा नदी के बढ़ रहे जल स्तर के बीच कोईलवर प्रखंड का ज्ञानपुर गांव बाढ़ के पानी से चारों तरफ से घिर चुका है. इस वजह से ज्ञानपुर गांव का संपर्क प्रखंड और जिला मुख्यालय से पूरी तरह से टूट चुका है. गांव में प्रवेश करने वाले चारों रास्ते पानी में डूब गये हैं, जहां दो से पांच फुट तक पानी भरा हुआ है. इस वर्ष दो हफ्तों में दूसरी बार आयी बाढ़ के पानी ने स्थानीय लोगों को परेशानी में डाल दिया है. लोग अघोषित रूप से अपने गांव घर में नजरबंद हो गये हैं. ज्ञानपुर गांव में जाने वाले रास्तों में एनएच से होकर गांव में घुसने वाली सड़क पर चार फुट पानी भर गया है, जबकि कायमनगर से ज्ञानपुर बांध से स्कूल के रास्ते में पांच फुट, वहीं सबसे अंतिम रास्ते में तीन फुट पानी जमा है. किसी भी आपातकाल में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार की दोपहर जब प्रभात खबर संवाददाता बाढ़ की स्थिति जानने ज्ञानपुर पहुंचा, तो बाढ़ में घिरे लोगों ने उनसे अपनी परेशानी बतायी. इसी बीच गांव की ही उषा देवी जब आरा से अपने टूटे पैर का इलाज करा कर गांव लौटीं, तो उन्हें खाट पर लाद कर गांव में ले जाना पड़ा. सबसे ज्यादा परेशानी पशुओं के चारे की है. अधिकांश खेत-बधार जलमग्न होने की स्थिति में लोगों को बाढ़ के पानी को पार कर दूर से पशुओं के लिए चारा लाना पड़ रहा है. इस संबंध में बात करते हुए सीओ कोईलवर ने बताया कि अंचल की कायमनगर पंचायत स्थित ज्ञानपुर में गंगा नदी के बढ़े जल स्तर के बाद कुसुमहि नदी के रास्ते बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. गांव जाने वाले रास्ते बाढ़ के पानी में डूब गये हैं. अंचल स्तर पर बाढ़ में सहायता के लिए सारी तैयारियां पूरी है. बुधवार से लोगों के आने-जाने के लिए नाव की व्यवस्था कर दी जायेगी. 48 घंटे से अधिक समय तक पानी से घिरे रहने की स्थिति में सामुदायिक रसोई की भी व्यवस्था की जायेगी. अंचल स्तर पर तिरपाल व ब्लीचिंग पाउडर इत्यादि की व्यवस्था है, जरूरत पड़ने पर बाढ़पीड़ितों को मुहैया करायी जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें