देवर ने दो भाभियों पर धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला, एक की कलाई हाथ से अलग

दोनों घायल महिलाएं इलाज के लिए सदर अस्पताल से पटना रेफरपुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपित देवर को किया गिरफ्तारपुलिस बोली : घरेलू विवाद में घटना को दिया गया अंजामगजराजगंज ओपी क्षेत्र के सरफाफर गांव में गुरुवार की दोपहर हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | June 19, 2025 6:33 PM
an image

आरा/उदवंतनगर.

गजराजगंज ओपी अंतर्गत सरफाफर गांव में गुरुवार की दोपहर घरेलू विवाद में देवर ने दो भाभियों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया. इस घटना में एक महिला की कलाई हाथ से अलग हो गयी है. वहीं, घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी है. आनन-फानन में जख्मी दोनों महिलाओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.

इधर, प्रतिमा कुमारी ने बताया कि वे दोनों घर पर बैठी हुई थीं, तभी उनका देवर भूपेंद्र यादव आया और पहले उसका फसूली से दाहिने हाथ को कलाई के पास से काटकर अलग कर दिया और फिर बायां हाथ को भी काट दिया. जब उसकी जेठानी नीरू कुमारी बीच-बचाव करने गयी, तो उसके द्वारा उसका भी बाएं हाथ को काट दिया गया और सिर पर वार कर घायल कर दिया गया. हालांकि आरोपित भूपेंद्र यादव ने धारदार हथियार से मारकर दोनों को घायल क्यों किया? इसका कारण अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका है. वहीं गजराजगंज ओपी इंचार्ज हरी प्रसाद शर्मा ने बताया कि घरेलू विवाद में आरोपित के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. बताया जाता है कि घायल महिला नीरू कुमारी का पति राघवेंद्र यादव सीआरपीएफ जवान है. वर्तमान में वह लखनऊ में पोस्टेड हैं. जबकि उसकी देवरानी प्रतिमा कुमारी का भी पति सीआरपीएफ जवान है. वह जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में पोस्टेड हैं. चार दिन पूर्व ही दोनों अपने परिवार के संग छुट्टी बीता कर वापस ड्यूटी पर लौटे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version