आरा.
भारतीय जनता पार्टी भोजपुर द्वारा सोमवार को आरा समाहरणालय के सामने एक दिवसीय महाधरना का आयोजन किया गया है. जिलाध्यक्ष दुर्गा राज ने जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय संविधान के शिल्पकार बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर का अपमान इस देश में कांग्रेस द्वारा पहले से किया जा रहा था. अब कांग्रेस के सहयोगी दलों द्वारा भी अपमान किया जा रहा है. आज राजद और लालू परिवार अहंकार में चूर है.जिस प्रकार लालू परिवार द्वारा भारत रत्न बाबा साहब का अपमान किया गया. यह बहुत शर्मनाक की बात है. भारतीय जनता पार्टी भोजपुर द्वारा भारतीय संविधान के शिल्पकार भारत रत्न डाॅ भीमराव आंबेडकर का अपमान और लालू परिवार के अहंकार के खिलाफ सोमवार को 11 बजे दिन में समाहरणालय के सामने महाधरना का आयोजन किया गया है. महाधरना के माध्यम से बिहार की जनता को लालू परिवार के अहंकार को बताने और उन्हें चूर किया जाने का काम किया जायेगा. आज पूरे बिहार की जनता एनडीए के साथ है और इंडी गठबंधन के अहंकार को समाप्त करेगी.