महापौर इंदु देवी के नेतृत्व में मंदिरों के पास रविवार को चलाया जायेगा विशेष अभियान

सावन के पवित्र माह के पहली सोमवारी को लेकर नगर निगम ने पुरी तैयारी की है. इसके मद्देनजर सावन माह के प्रत्येक रविवार को नगर निगम के द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा.

By AMLESH PRASAD | July 12, 2025 10:30 PM
an image

आरा. सावन के पवित्र माह के पहली सोमवारी को लेकर नगर निगम ने पुरी तैयारी की है. इसके मद्देनजर सावन माह के प्रत्येक रविवार को नगर निगम के द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा. अभियान का नेतृत्व महापौर इंदु देवी खुद करेंगी. वे स्वयं मंदिरों में घूम-घूम कर रविवार को ही स्वयं घूम कर विशेष सफाई अभियान का निरीक्षण करेंगी, ताकि जब सोमवार को सावन की पहली सोमवारी के समय श्रद्धालु-भुक्तो की भीड़ को परेशानी नही हो. महापौर ने बताया कि प्रत्येक मंदिर परिसर में एक-एक डस्टबिन दिया गया था, लेकिन जहां डस्टबिन डैमेज हो गया है. वहां नया डस्टबिन रखवाया जाएगा, ताकि सोमवार के दिन श्रद्धालु भक्तों द्वारा चढ़ाए जाने वाला बेलपत्र और फूल उसी में एकत्रित किया जा सके. इसके डस्टबीन को एक विशेष गाड़ी के साथ पवित्र गांगी नदी के जल में प्रवाह किया जायेगा. महापौर ने मंदिर के पुजारियों एवं कमेटी के सदस्यों से आग्रह किया कि वे लोग पूजन सामग्री को नए डस्टबिन में ही डाले, ताकि उसे विशेष गाड़ी से गांगी नदी में प्रवाहित किया जा सके. पूजन सामग्री को कूड़े वाले स्थान में नहीं फेंके. इस दौरान शहर के वार्ड 5 बिन टोली स्थित सिद्धनाथ मंदिर, वार्ड 22 महाजन टोली 1 स्थित पातालेश्वर नाथ मंदिर, महादेवा रोड स्थित बुढ़वा महादेव मंदिर, वार्ड 17 कतीरा मोड़ स्थित सहदेव गिरी, मंदिर वार्ड 18 पकड़ी चौक स्थित शिव मंदिर, वार्ड 14 हाउसिंग कॉलोनी शिव मंदिर, वार्ड 41 मिनिस्ट्रियल क्वार्टर स्थित दानीनाथ मंदिर, वार्ड 9 टाउन थाना के पीछे शिव मंदिर, वार्ड 10 टाउन थाना के सामने जोड़ा मंदिर, वार्ड 23 जेल रोड स्थित जोड़ा मंदिर, वार्ड 44 गोढना रोड स्थित शिव मंदिर व गौरैया मंदिर, गोढना रोड स्थित प्रताप इंटरनेशनल स्कूल के समीप शिव मंदिर, वार्ड 21 राम नगीना पांडेय स्कूल के समीप गोपीनाथ मंदिर एवं वार्ड 34 धनुपरा बाइपास रोड स्थित शिव मंदिर के समीप विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version