आरा़ जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के सेमरांव गांव में शनिवार की शाम करेंट की चपेट में आने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतक चरपोखरी थाना क्षेत्र के सेमरांव गांव निवासी स्व अजमत हुसैन का 27 वर्षीय पुत्र आलम हुसैन है एवं वह मिठाई की दुकान पर काम करता था. इधर, मृतक के भाई अनवर हुसैन ने बताया कि वह शनिवार की शाम घर से कुछ दूरी पर पेड़ के नीचे सोया था. तभी तेज आंधी के साथ बारिश होने लगी. उसी दौरान बिजली तार टूट कर उसे पर गिर पड़ा. जिसके कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसके बाद स्थानीय ग्रामीण द्वारा इसकी सूचना उसके परिजन को दी गयी. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदस्य अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व एक बहन में तीसरे स्थान पर था. उसके परिवार में पत्नी चांदतारा खातून व दो पुत्र आर्यन एवं अली है. मृतक की मां सलमा खातून की मौत उनके बचपन में ही मौत हो गई थी. इस घटना के बाद मृतक की पत्नी चांदतारा खातून एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. जुआ खेलने में आठ गिरफ्तार, नकद और मोबाइल बरामद आरा़ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शनिवार को शहर में जुआरियों के खिलाफ अभियान चलाया गया. उस दौरान नगर थाना क्षेत्र के धरहरा मुसहर टोली व सपना सिनेमा के पास जुआ खेल रहे आठ जुआरियों को गिरफ्तार किया गया. मौके से 9280 रुपये नकद, पांच मोबाइल, दो प्लेयिंग कार्ड और दो कैलकुलेटर भी जब्त किए गए हैं. गिरफ्तार जुआरियों में संजीत कुमार, सत्येंद्र चौधरी, किशन चौधरी, रामकिशोर राम, श्रीनिवास चौधरी, दशरथ प्रसाद केसरी, इकताभ और मनीष उर्फ मन्नी शामिल हैं. एसपी राज की ओर से देर रात प्रेस बयान जारी कर यह जानकारी दी गयी.
संबंधित खबर
और खबरें