विषपान से युवक की मौत, घर में मचा कोहराम

बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया गांव में शनिवार की शाम विषपान करने से एक युवक की मौत हो गयी.

By AMLESH PRASAD | July 12, 2025 10:29 PM
an image

आरा. बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया गांव में शनिवार की शाम विषपान करने से एक युवक की मौत हो गयी. इलाज के दौरान सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में उसने दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृत बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया गांव निवासी 24 वर्षीय मुकेश कुमार है. बताया जाता है कि शनिवार की शाम वह बाजार से घर आया और अपने कमरे में जाकर विषपान कर लिया. जिससे उसकी हालत काफी गंभीर हो गई. इसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही वापस गांव ले गये. हालांकि मृतक ने विषपान क्यों किया. इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसके सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है. सत्संग का किया गया आयोजन

आरा. महर्षि सद्गुरु सदाफल देव ब्रह्मविद्या विहंगम योग संस्थान भोजपुर जिला कार्यालय सह सत्संग भवन महाराजा हाता गली 2 में सत्संग आयोजित किया गया.मंच संचालन श्रीकृष्णा प्रसाद ने किया. सुनी देवी ने कजरी भजन सैईया मोरे लावले हो समाधीया. भावोद्गार व्यक्त करते हुए प्रोफेसर उमेश पांडेय ने कहा कि परमात्मा से अगर कुछ मांगना हो तो सद्गुरु को ही मांग लेना चाहिए. दया,धर्म नहीं मन में, मुखड़ा क्या देखा र्दपण में. परमात्मा को प्राप्त करने के लिए कहीं बाहर नहीं जाना है, लो हमारे अन्दर विराजमान हैं. शिवशंकर सिंह (वकील साहब) ने कहा कि अध्यात्म के ग्रंथ की रचना करने वाले को सद्गुरु कहते हैं. हमारे सद्गुरु देव ने विधिवत साधना करने वाले को अमर लोक पहुंचाने का टीका ले रखा है मगर शर्त वहीं है कि हमें विधिवत साधना करने की जरूरत है. आरा अनुमंडल संयोजिका रीना गुप्ता ने कहा कि गुरु की कृपा महान है. तृतीय भूमि के साधक प्रकृति से पार कर जाते हैं. आगे की भूमि को प्राप्त करने के लिए सद्गुरु के आदेश निर्देश में रहकर सेवा करने की आवश्यकता है. जिला सचिव विजय पाण्डेय ने कहा कि 17 अगस्त 2025 को सुपुज्य संत प्रवर श्री विज्ञानदेव जी महाराज का आगमन हो रहा है. जिसके लिए अभी से तैयारी में लग जाना है. पटना पश्चिमी मंत्री उमेश कुमार ने कहा कि मानव की इच्छाएं अनन्त है, इसकी पूर्ति एक योगी ही कर सकता है. सद्गुरु की सेवा में सभी को पूर्ण रूप से समर्पित भाव से सेवा करना चाहिए. बिहार राज्य समन्वयक सह दक्षिण बिहार महामंत्री भूपेंद्र राय ने कहा कि जल में वसे कुमोदनी चंदा वैसे आकाश. संत प्रवर श्री विज्ञानदेव जी महाराज का शाहाबाद प्रक्षेत्र से ही बिहार दौरे की शुरुआत 15 अगस्त 2025 से हो रहा है. इसी क्रम में 17 अगस्त 2025 को महर्षि सद्गुरु सदाफल देव आश्रम सेमरांव में संत श्री का आगमन होना सुनिश्चित है जिसमें सभी को बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए.

शनिवार के सम्पूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला उप सचिव योगेन्द्र सिंह, परामर्शक दीपनारायण प्रसाद, मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार, डॉ अंशु सिंह, राजवंश सिंह, मंजीत सिंह, डॉ प्रमोद कुमार रंजन, आकाश जी, जयमालती राय, किरण पांडेय, पिंकी प्रसाद सरिता पाठक, शीला सिंह, प्रियंका गुप्ता ने विशेष रूप से भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version