राजस्व पदाधिकारी को जान से मारने की धमकी देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

भाजपा नेता समेत पांच लोग पर धमकी व गाली-गलौज करने का आरोप

By DEVENDRA DUBEY | July 30, 2025 7:52 PM
an image

बिहिया.

बिहिया अंचल कार्यालय के राजस्व पदाधिकारी के साथ जमीन के दाखिल खारिज कराने के मामले को लेकर क्षेत्र के भाजपा नेता समेत पांच लोगों पर बिहिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. राजस्व पदाधिकारी राधेश्याम चौधरी द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष स्व. विशेश्वर ओझा के पुत्र राकेश ओझा, वास्तु विहार आरा निवासी सुमन कुमार एवं तीन अन्य अज्ञात शामिल हैं.

प्राथमिकी में कहा गया है कि आरा निवासी सुमन कुमार तीन अन्य व्यक्तियों के साथ उनके कार्यालय कक्ष में आये और बिहिया अंचल के रानीसागर स्थित एक जमीन का जगदीशपुर स्थित डीसीएलआर कार्यालय द्वारा पारित आदेश के आलोक में दाखिल खारिज करने को कहा. राजस्व पदाधिकारी द्वारा यह बताये जाने पर की उक्त भूमि पर पूर्व से जगदीशपुर स्थित न्यायालय में टाइटल सूट चल रहा है तथा उस पर दखल कब्जा भी नहीं है, जिससे इसका दाखिल खारिज नहीं किया जा सकता है. आरोप लगाया गया है कि उक्त बातचीत के बाद सुमन कुमार द्वारा भाजपा नेता राकेश ओझा से फोन पर राजस्व पदाधिकारी को बात करायी गयी, जिसमें भाजपा नेता ने राजस्व पदाधिकारी के साथ गाली-गलौज करते हुए दाखिल खारिज नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी. प्राथमिकी में यह भी कहा गया है कि कार्यालय में आये लोगों द्वारा उनके साथ हाथापायी करते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की गयी. पुलिस मामले को एसी-एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में घटना को दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version