Ara News : ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात महिला की मौत
दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर आरा स्टेशन के पूरब साइड सोमवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात 38 वर्षीया महिला की मौत हो गयी. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी.
By SHAH ABID HUSSAIN | June 2, 2025 11:05 PM
आरा. दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर आरा स्टेशन के पूरब साइड सोमवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात 38 वर्षीया महिला की मौत हो गयी. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. सूचना पाकर रेल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. पुलिस शव की पहचान करने और घटना की जांच में जुटी है. प्रारंभिक मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट में महिला की मौत ट्रेन से कटने के कारण होना बताया गया है. देर शाम तक मृतका की पहचान नहीं हो सकी थी. मामले की छानबीन जारी है.
कोईलवर में सड़क किनारे मिला अज्ञात बुजुर्ग का शव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .